अफ्रीका में मोदी की काऊ डिप्लोमेसी

अफ्रीकी देश रवांडा के दौरे पर गए पीएम मोदी ने आज वहां दो सौ गायों की सौगात दी। मोदी की ये काऊ डिप्लोमेसी दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही है। रवांडा में गरीबी मिटाने के लिये वहां की सरकार साल 2006 से गिरिंका योजना चला रही है, जिसका मतलब एक गाय रखिए। इसी योजना को ध्यान में रखकर पीएम मोदी ने रवांडा को गायों की सौगात दी है। पीएम मोदी ने इस मौके पर रवांडा की संसद को भी संबोधित किया।

  • Zee Media Bureau
  • Jul 24, 2018, 11:50 PM IST

अफ्रीकी देश रवांडा के दौरे पर गए पीएम मोदी ने आज वहां दो सौ गायों की सौगात दी। मोदी की ये काऊ डिप्लोमेसी दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही है। रवांडा में गरीबी मिटाने के लिये वहां की सरकार साल 2006 से गिरिंका योजना चला रही है, जिसका मतलब एक गाय रखिए। इसी योजना को ध्यान में रखकर पीएम मोदी ने रवांडा को गायों की सौगात दी है। पीएम मोदी ने इस मौके पर रवांडा की संसद को भी संबोधित किया।