PM ने सुन ली Kashmiri Girl की Request, अब दिखने लगा परिणाम

  • Zee Media Bureau
  • Apr 18, 2023, 07:55 PM IST

Kashmiri Girl: स्कूल में पढ़ने वाली इस छोटी बच्ची ने एक वीडियो बनाई और अपने स्कूल की खस्ता हालत को दिखाते हुए पीएम मोदी से इसे ठीक कराने की बात कही. वीडियो में दिख रही इस बच्ची का नाम सीरत नाज है. सीरत नाज जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले के लोहिया मल्हार गांव में रहती हैं और वहीं के एक सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं.