Navratri 2022 unique devi mandir : माता रानी को चढ़ते हैं यहां सबसे अनोखे प्रसाद, कहीं कंकड़-पत्थर तो कहीं चाइनीज नूडल्स

  • Zee Media Bureau
  • Sep 27, 2022, 05:40 PM IST

परम्पराओं और आस्था का देश है भारत. क्या आप जानते है कि भारत में कुछ ऐसे भी मंदिर है जहाँ आपको ऐसे प्रसाद दिए जाते हैं जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सोचा हो. कुछ मंदिरों में तो ऐसा अजब गजब प्रसाद दिया जाता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. आइये साथ मिलकर जानते हैं माता रानी के ऐसे मंदिरो के बारे में जहां चढ़ाए जाते हैं अनोखे प्रसाद.