हाईवे पर अचानक से आया एयरप्लेन, देखिये चौका देने वाला हादसा

  • Zee Media Bureau
  • Jun 19, 2022, 05:10 PM IST

एक कार हाईवे पर नियमति रूप से जा रहा होता है कि अचानक से उसके सामने से एक येल्लो कलर का एयरप्लेन हवा में बहुत निचे उड़ते हुए आता है. ये सारा वाकया कार के फ्रंट कैमरा में रिकॉर्ड होता रहता है, देखते ही देखते एयरप्लेन हाईवे पर लैंड कर जाता है और उस लेन की गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है.