कबूतर को बैकफ्लिप करते हुए पहली बार देखा गया, 4.3 मिलियन व्यूज मिले

  • Zee Media Bureau
  • Jul 29, 2022, 09:40 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक कबूतर बैकफ्लिप कर रहा है. वायरल वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. कबूतर अपने एक पंजे को आगे करता है और दूसरे को पूछे. फिर धीरे से अपने पंख हवा में फैलाता है और अचानक पूरी ताकत लगाकर पलट जाता है और लगातार कई फ्लिप्स मारता है. ऐसे फ्लिप मारते हुए अबतक आपने इंसानों को ही देखा होगा.