दुकान में तबाही मचा कर भाग रहा था शख्स, जानिए क्या हुआ उसके साथ!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 27, 2022, 04:25 PM IST

एक शख्स आपसी रंजिश के चलते एक दूकान में लगे कांच को तोड़ रहा था. सामने से एक राहगीर चलते हुए आता है और उसको रोकने की कोशिश करता है, मगर तोड़-फोड़ कर रहा शख्स राहगीर के साथ भी हातपाई पर उतारू हो जाता है. लड़ाई से परहेज करते हुए राहगीर दूर हट कर पुलिस को कॉल कर रहा होता है, जबकि शख्स दूकान की कांच को पूरी तरह से तोड़कर भागने की कोशिश करता है. सड़क की दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार उस शख्स को एक जोरदार टक्कर मार देती है और तोड़-फोड़ कर रहा शख्स वहीं सड़क पर बेहोश हो जाता है.