तितली का पीछा करते पेंगुइन के साथ हो गया कुछ ऐसा, देखिए इंटरनेट पर आज का सबसे अच्छा वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Jun 7, 2022, 07:10 PM IST

वायरल वीडियो में तितली के पीछे एक साथ घूमते हुए पेंगुइन के एक समूह को दिखाया गया है, जिसे नेटीजेंस देखना ही नहीं बंद कर रहे हैं. तितली का पीछा करते समय ये पेंगुइन अपना एक साथ पंख फड़फड़ाते हैं और फड़फड़ाते ही रहते हैं. ये देखने में बहुत ही सुहावना लगता है.