Pallavi Patel के बदले सुर, SP-Congress Alliance पर बोलीं 'Akhilesh Yadav को फैसला लेने का अधिकार'

  • Priyanshu Singh
  • Feb 22, 2024, 05:47 PM IST

Pallavi Patel: सपा कांग्रेस गठबंधन को लेकर अपना दल कमेरावादी की MLA पल्लवी पटेल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने का हम लोग तो पहले से ही इंडिया का हिस्सा थे तो सपा और कांग्रेस के गढ़बंधन से उसे ही धार मिलेगी. पल्लवी पटेल ने कहा गठबंधन में कौन शामिल होगा कौन नहीं इसका फैसला करने का अधिकार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को है.