मध्य प्रदेश के कटनी में रिश्वत के पैसे चबा चबाकर खा गया पटवारी, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश, देखें वीडियो

  • Jaanvi Godla
  • Jul 26, 2023, 04:36 PM IST

आपने किसी कर्मचारी या अधिकारी को रिश्वत लेते रिश्वत खाते सुना होगा लेकिन क्या कभी रिश्वत सच में खाते निगलते देखा है, नहीं देखा तो आज देख लीजिए, वीडियो में जिस शख्स को आप देख रहे हैं उसका नाम है गजेंद्र सिंह जिसे लोकायुक्त की टीम अस्पताल लेकर पहुंची है, और मुंह चलाते इस पटवारी ने जो काम किया है उसे देख कर आप दंग रह जाएंगे. देखें वीडियो..