डीएसपी ने लड़की से की अश्लील बातें, ऑडियो हुआ वायरल
- Zee Media Bureau
- Jun 5, 2018, 02:03 PM IST
जिस खाकी के भरोसे आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस करता है. अगर वही खाकी अपराधियों जैसा बर्ताव करने लगे तो आम आदमी की परेशानी को महसूस करना मुश्किल नहीं हो जाएगा. हार की राजधानी पटना से हैं. जहां एक ऑडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये ऑडियो पटना टाउन के DSP एस ए हाशमी की है. इस ऑडियो में डीएसपी साहब एक युवती से अश्लील बात करते हुए सुने जा सकते हैं.