Nitish Kumar ने JP Nadda के सामने कहा 'दो बार गलती हुई, लेकिन अब...' Tejashwi Yadav को भी सुनाया

  • Arpna Dubey
  • Sep 6, 2024, 06:46 PM IST

Nitish Kumar के इस बयान ने उनकी हाल ही में नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav से हुई मुलाकात के बाद छिड़ी सियासी चर्चा पर ब्रेक लगा दिया है. नीतीश कुमार ने Patna में JP Nadda के सामने कहा है कि एक नहीं बल्कि दो-दो बार गलती हुई है लेकिन अब वो इधर-उधर नहीं जाएंगे. यहां उन्होंने Tejashwi-Lalu Yadav को भी सुनाया.