Lok Sabha Elections 2024: 400 पार तो नहीं हुआ लेकिन NDA को पूरा बहुमत मिला है- Kiren Rijiju

  • Zee Media Bureau
  • Jun 14, 2024, 01:16 PM IST

लोकसभा के पहले सत्र को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "18वीं लोकसभा का यह पहला सत्र है... मैं चाहता हूं कि हम(पक्ष-विपक्ष) मिलकर संसद को अच्छे से चलाएं... जनादेश जैसा भी हो हमें स्वीकार करना चाहिए... संसद सबका है इसमें पक्ष-विपक्ष नहीं है... चुनाव से पहले हमारी पार्टी ने NDA दल के साथ तालमेल करते हुए 400 पार का नारा जरूर दिया था। 400 पार तो नहीं हुआ लेकिन NDA को पूरा बहुमत मिला है... अब चुनाव हो चुके हैं... संसद को चलाना पक्ष और विपक्ष के कंधों पर है... लोकसभा और राज्यसभा में जितनी अधिक चर्चा होगी बिल की गुणवत्ता उतनी ही बढ़ेगी... "

ट्रेंडिंग विडोज़