Paralympic के पदकवीरों से मिले PM Modi, मुलाकात के दौरान बेहद खुश द‍िखे खिलाड़ी

  • Priyanka Karnwal
  • Sep 13, 2024, 05:23 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 सितंबर को अपने आवास पर भारत के पेर‍िस पैरालिंपियन ख‍िलाड़‍ियों से मुलाकात की. अब इसका वीडियो सामने आया है. पीएम मोदी ने इस दौरान 29 पदक जीतने के रिकॉर्ड के लिए ख‍िलाड़ि‍यों को बधाई दी. पीएम से मुलाकात के दौरान पेर‍िस पैरालंप‍िक के ख‍िलाड़ी बेहद खुश द‍िखे.