Padma awards 2023: ऐसे दिला सकते हैं खुद को पद्म पुरस्कार, जानिए कैसे होता है नॉमिनेशन

  • Zee Media Bureau
  • Jan 27, 2023, 11:10 PM IST

Padma awards 2023: पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार कुल 106 लोगों को यह पुरस्कार दिए गए हैं. इन 106 में से 6 को पद्म विभूषण दिया गया है. जबकि 9 को पद्म भूषण और 91 हस्तियों को पद्म श्री अवार्ड देने की घोषणा की गई है.