घर की मालकिन के हत्थे चढ़ी चोरनी, फिर जो हुआ हाल, देखते रह जाएंगे आप

  • Zee Media Bureau
  • Jun 23, 2022, 07:45 PM IST

एक चोरनी और उसका गिरोह रिहायशी इलाके में एक चोरी को अंजाम देने आया था. किसी को शक ना हो इसके लिए एक चोरी करने आई लड़की घर की चौखट पर रखे सामान को उठाने जाती है. सामान उठाकर वो लड़की भागते हुए अपनी गाड़ी तक पहुंचती है और सामान अंदर रखकर बैठने वाली होती ही है कि अचानक तभी पीछे से घर की मालकिन को आता देख ड्राइवर अपनी गाड़ी वहां से भगा देता है, तो चोरी करने आई लड़की झटका खाकर गिर जाती है और कार सवार मौके से फरार हो जाता है. इससे पहले कि चोरनी वहां से भाग पाती, घर की मालकिन, उस लड़की को धर दबोचती है. हालांकि मालकिन के हाथ आई चोरनी अपना हाथ छुड़ाकर भागने की असफल कोशिश करती रहती है.