CBI के सवालों से होगा पी चिदंबरम का सामना !
आईएनएक्स मीडिया घोटाला केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम सीबीआई ऑफिस पहुंचे।आईएनएक्स मीडिया घोटाले में CBI चिदंबरम से पूछताछ करेगी। इससे पहले भी आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम को सीबीआई की ओर से समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। आशंका थी की पूछताछ के बाद सीबीआई पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर सकती है। इसी को देखते हुए चिदंबरम की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी।दिल्ली हाईकोर्ट ने पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 3 जुलाई तक रोक लगा दी थी।
- Zee Media Bureau
- Jun 6, 2018, 12:31 PM IST
आईएनएक्स मीडिया घोटाला केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम सीबीआई ऑफिस पहुंचे।आईएनएक्स मीडिया घोटाले में CBI चिदंबरम से पूछताछ करेगी। इससे पहले भी आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम को सीबीआई की ओर से समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। आशंका थी की पूछताछ के बाद सीबीआई पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर सकती है। इसी को देखते हुए चिदंबरम की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी।दिल्ली हाईकोर्ट ने पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 3 जुलाई तक रोक लगा दी थी। सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को INX मीडिया घोटाले में केस दर्ज किया था। आरोप है कि 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेशी फंड लेने की एफआईपीबी मंजूरी देने में धांधली हुई, उस वक्त चिदंबरम केंद्रीय मंत्री थे। सीबीआई और ईडी ने इस मामले में पी. चिदबंरम के बेटे कार्ति से भी पूछताछ की थी। इसी मामले में चिदंबरम के बेटे कार्ति को गिरफ्तार किया गया था जो की अभी जमानत पर हैं।