पपी के बड़े-बड़े कान बने मुसीबत, मालिक ने ऐसे कि मदद

  • Zee Media Bureau
  • Sep 1, 2022, 02:40 PM IST

बीगल पपी अपने बड़े-बड़े कानों के लिए पहचाने जाते है. हाल हीं में पपी का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि खाना खाने के दौरान पपी के बडे़ कान बीच मे आ जाते हैं. तब ही मालिक उसके दोनों कानो को पकड़ कर खड़ा हो जाता है, ताकि वो आराम से खाना खा सके.