ऑनलाइन गेमिंग बन रही जानलेवा! जानिए कैसे PUBG खेलने के आदी हो रहे लोग?

  • Zee Media Bureau
  • Jun 8, 2022, 06:45 PM IST

कहते हैं नशा किसी भी चीज का खराब होता है. अक्सर आपको अपने आस-पास नशा मुक्ति केंद्र के कई विज्ञापन देखने को मिल जाते हैं. सरकार भी इस तरह के कई नशा मुक्ति केंद्र चला रही हैं, जहां शराब, सिगरेट, गांजा, चरस और ड्रग्स जैसी नशे से मुक्ति के लिए लोगों का इलाज किया जाता है. पर बदलते समय में हमारे समाज को नशे के एक नए रूप ने घेर लिए है. ये नशा है ऑनलाइन गेमिंग का. आज अगर आप अपने आस-पास नजर दौड़ाकर देखें, तो आपको हर एक घर में बच्चे और युवा ऑनलाइन गेमिंग की लत से ग्रसित नजर आ जाएंगे.

ट्रेंडिंग विडोज़