थप्पड़बाज मौलाना की बढ़ी मुश्किलें

ज़ी हिन्दुस्तान के शो बताना तो पड़ेगा में लाइव डिबेट के दौरान, महिला वकील से मारपीट करने वाले मौलाना की मुश्किल और बढ़ गई है. मौलाना को फिलहाल ज़मानत नहीं मिली है, जबकि मौलाना पर अब एक और केस दर्ज किया गया है. मौलाना एजाज अरशद कासमी पर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने का केस भी दर्ज किया गया है. पुलिस ने मौलाना के खिलाफ़ धारा 153A भी जोड़ दी है, अब तक मौलाना के इस केस में 6 धाराएं लग चुकी हैं, ग्रेटर नोएडा की सेशन कोर्ट में मौलाना की ज़मानत याचिका पर भी अब 1 अगस्त को सुनवाई होगी..

  • Zee Media Bureau
  • Jul 30, 2018, 07:06 PM IST

ज़ी हिन्दुस्तान के शो बताना तो पड़ेगा में लाइव डिबेट के दौरान, महिला वकील से मारपीट करने वाले मौलाना की मुश्किल और बढ़ गई है. मौलाना को फिलहाल ज़मानत नहीं मिली है, जबकि मौलाना पर अब एक और केस दर्ज किया गया है. मौलाना एजाज अरशद कासमी पर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने का केस भी दर्ज किया गया है. पुलिस ने मौलाना के खिलाफ़ धारा 153A भी जोड़ दी है, अब तक मौलाना के इस केस में 6 धाराएं लग चुकी हैं, ग्रेटर नोएडा की सेशन कोर्ट में मौलाना की ज़मानत याचिका पर भी अब 1 अगस्त को सुनवाई होगी..