अपनी सुरक्षा पर पीएम मोदी ने कहा, 'शहंशाह या शाही शासक नहीं हूं
पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वराज्य मैग्जीन को जो इंटरव्यू दिया है. उसका एक हिस्सा और सामने आया है. मैग्जीन को दिये इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा पर खुल कर बात की, पीएम ने कहा कि वो शहंशाह या शाही शासक नहीं हैं. उन्हे जनता से ताकत मिलती है. और अगर जनता उनका स्वागत करती है तो वो कार में बैठे नहीं रह सकते. इसलिये वो उनके बीच जाते हैं. और लोगों से बातचीत करते हैं.
- Zee Media Bureau
- Jul 3, 2018, 06:00 PM IST
पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वराज्य मैग्जीन को जो इंटरव्यू दिया है. उसका एक हिस्सा और सामने आया है. मैग्जीन को दिये इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा पर खुल कर बात की, पीएम ने कहा कि वो शहंशाह या शाही शासक नहीं हैं. उन्हे जनता से ताकत मिलती है. और अगर जनता उनका स्वागत करती है तो वो कार में बैठे नहीं रह सकते. इसलिये वो उनके बीच जाते हैं. और लोगों से बातचीत करते हैं.