नैनीताल में पर्यटकों की गाड़ी खड़ी होने के लिए पार्किंग की जगह नहीं बची
नैनीताल जाने वाले पर्यटकों को हल्दानी में ही रोका जा रहा है। दरअसल नैनीताल में पर्यटकों की गाड़ी खड़ी होने के लिए पार्किंग की जगह नहीं बची है। पूरा नैनीताल फुल हो चुका है तो कहीं आप भी नैनीताल जाने की सोच रहे हैं तो पहले पता कर लीजिए फिर गाड़ी स्टार्ट करिए क्योंकि हल्दानी के आगे उन्हीं लोगों की गाड़िया जा रही है जिनके पास होटल बुकिंक कंफर्म है। गर्मी का मौसम पहाड़ों के लिए सबसे बड़ा सीजन होता है। जब देश के कोने-कोने से लोग पहाड़ों पर जाते हैं मगर पर्यटकों की ज्यादा संख्या ने ही वहां को लोकल निवासी की मुसीबत बढ़ा दी है। आलम ये है कि पूरा पहाड़ जाम होने लगा है। कमोबेश यहीं हाल शिमला, मसूरी और मनाली का भी है।
- Zee Media Bureau
- Jun 15, 2018, 02:20 PM IST
नैनीताल जाने वाले पर्यटकों को हल्दानी में ही रोका जा रहा है। दरअसल नैनीताल में पर्यटकों की गाड़ी खड़ी होने के लिए पार्किंग की जगह नहीं बची है। पूरा नैनीताल फुल हो चुका है तो कहीं आप भी नैनीताल जाने की सोच रहे हैं तो पहले पता कर लीजिए फिर गाड़ी स्टार्ट करिए क्योंकि हल्दानी के आगे उन्हीं लोगों की गाड़िया जा रही है जिनके पास होटल बुकिंक कंफर्म है। गर्मी का मौसम पहाड़ों के लिए सबसे बड़ा सीजन होता है। जब देश के कोने-कोने से लोग पहाड़ों पर जाते हैं मगर पर्यटकों की ज्यादा संख्या ने ही वहां को लोकल निवासी की मुसीबत बढ़ा दी है। आलम ये है कि पूरा पहाड़ जाम होने लगा है। कमोबेश यहीं हाल शिमला, मसूरी और मनाली का भी है।