पानी में शव यात्रा और देश का भविष्य !
बिहार के कटिहार से सिस्टम की घोर लापरवाही की तस्वीरें सामने आई है. कटिरा से गुमंद गोल गांव में नहर का पानी अचानक छोड़े जाने से गांव में बाढ़ आ गई. इसी बीच गांव में रहनेवाले एक शख्स की तबितयत खराब हो गई. ग्रामीणों ने बीमार को अस्पताल पहुंचाने के लिए एबुंलेस को फोन किया लेकिन सरकारी एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंचे. बीमार शख्स की गांव में ही मौत हो गई. गांव के मासूम भी रोज अपनी जान जोखिम में डालकर. मासूम बच्चे रोज पानी को पार कर स्कूल जाते हैं. ग्रामीणों की गुहार के बाद भी अब तक गांव को पानी से बचाने की कोई व्यवस्था नहीं हुई है.
- Zee Media Bureau
- Aug 3, 2018, 01:28 PM IST
बिहार के कटिहार से सिस्टम की घोर लापरवाही की तस्वीरें सामने आई है. कटिरा से गुमंद गोल गांव में नहर का पानी अचानक छोड़े जाने से गांव में बाढ़ आ गई. इसी बीच गांव में रहनेवाले एक शख्स की तबितयत खराब हो गई. ग्रामीणों ने बीमार को अस्पताल पहुंचाने के लिए एबुंलेस को फोन किया लेकिन सरकारी एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंचे. बीमार शख्स की गांव में ही मौत हो गई. गांव के मासूम भी रोज अपनी जान जोखिम में डालकर. मासूम बच्चे रोज पानी को पार कर स्कूल जाते हैं. ग्रामीणों की गुहार के बाद भी अब तक गांव को पानी से बचाने की कोई व्यवस्था नहीं हुई है.