बच्चों की रेस में जीतकर उभरा पिता, हंसी नहीं रोक पा रहा सोशल मीडिया!

  • Zee Media Bureau
  • Jun 23, 2022, 08:00 PM IST

एक पिता अपने बच्चों को स्कूल से घर ले जा रहा होता है. इंडोर बास्केट बॉल कोर्ट में उस शख्स के बच्चे रेस लगाने लगते हैं, अपनी बेटी को पिछड़ता देख बच्चों का पिता अपना बैग फेंककर बड़े बेटे को गिरा देता है. बड़ा बच्चा बैग से ठोकर खाकर गिर जाता है, ये देख दौड़ रहा छोटा बच्चा और पिता खुशी से झूम उठते हैं.