NDA या INDI Alliance जिसकी भी सरकार बने वह बिहार को लेकर विशेष ध्यान दें- Tejashwi Yadav

  • Zee Media Bureau
  • Jun 5, 2024, 08:32 PM IST

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "NDA के पास नंबर है लेकिन हम चाहेंगे कि जिसकी सरकार बने वह बिहार को लेकर विशेष ध्यान दें। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए... हमारे मंत्रीमंडल ने 75% के आरक्षण शेड्यूल-9 में डालने का प्रस्ताव रखा था... अगर वे(नीतीश कुमार) किंग मेकर के रूप में हैं तो वे बिहार के लिए इतना तो कर ही सकते हैं... पहली बार नरेंद्र मोदी का मैजिक खत्म हो चुका है, वे बहुमत से काफी दूर हैं, वे अपने दो बड़े सहयोगी के बिना नहीं चल सकते हैं..."

ट्रेंडिंग विडोज़