Navjot Singh Sidhu समय से पहले जेल से आए बाहर, फिर Rahul Gandhi को बता दिया नई क्रांति

  • Zee Media Bureau
  • Apr 1, 2023, 09:35 PM IST

Navjot Singh Sidhu: Patiala Jail में करीब 10 महीने बिताने के बाद Congress Leader Navjot Singh Siddhu की शनिवार को रिहाई हो गई. जिनका स्वागत ढोल बजाकर किया गया.जेल से बाहर आने के बाद सिद्धू अलग ही तेवर में दिखाई दिए हैं उन्होंने जेल से बाहर ही Modi Govt को जमकर खरी-खोटी सुनाई तो दूसरी ओर Rahul Gandhi की खूब तारीफ की और उन्हें New Revolution बता दिया.