कांग्रेस के अखबार ने किया मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा
कांग्रेस के अखबार नेशनल हेराल्ड ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. अखबार ने एक ये ख़बर एक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अपनी वेबसाइट में छापी है. मध्यप्रदेश के हालात का चुनावी सर्वे स्पीक मीडिया नेटवर्क ने किया था. सर्वे रिपोर्ट नेशनल हेराल्ड ने छापी है. सर्वे में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. इस सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में अगर कांग्रेस और बीएसपी के बीच गठबंधन नहीं होता है तो बीजेपी को उसका सीधा फायदा मिलेगा और उसे 147 सीटें मिलेंगी. कांग्रेस सिर्फ 73 सीटें जीत पाएगी और BSP के खाते में 10 सीटें जाएंगी. अगर कांग्रेस-बीएसपी गठबंधन हो गया तब भी बीजेपी 126 सीटें जीत सकती है और कांग्रेस-बीएसपी गठबंधन 103 सीट ही हासिल कर पाएगा. यानि दोनों ही हालात में सरकार तो बीजेपी की ही बनती दिख रही है.
- Zee Media Bureau
- Aug 1, 2018, 01:56 PM IST
कांग्रेस के अखबार नेशनल हेराल्ड ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. अखबार ने एक ये ख़बर एक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अपनी वेबसाइट में छापी है. मध्यप्रदेश के हालात का चुनावी सर्वे स्पीक मीडिया नेटवर्क ने किया था. सर्वे रिपोर्ट नेशनल हेराल्ड ने छापी है. सर्वे में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. इस सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में अगर कांग्रेस और बीएसपी के बीच गठबंधन नहीं होता है तो बीजेपी को उसका सीधा फायदा मिलेगा और उसे 147 सीटें मिलेंगी. कांग्रेस सिर्फ 73 सीटें जीत पाएगी और BSP के खाते में 10 सीटें जाएंगी. अगर कांग्रेस-बीएसपी गठबंधन हो गया तब भी बीजेपी 126 सीटें जीत सकती है और कांग्रेस-बीएसपी गठबंधन 103 सीट ही हासिल कर पाएगा. यानि दोनों ही हालात में सरकार तो बीजेपी की ही बनती दिख रही है.