Haldwani Violence: हल्‍द्वानी में हिंसा के बाद DM वन्दना सिंह का बयान, पुलिस ने किसी को नहीं पहुंचाया नुक़सान

  • Aasif Khan
  • Feb 9, 2024, 10:57 AM IST

Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा के बाद नैनीताल डीएम वन्दना सिंह ने का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, आप वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिस बल किसी को उकसा और मार नहीं रहा है या किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है. वहीं होई कोर्ट के आदेश के बाद हल्द्वानी में जगह-जगह अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. सभी को नोटिस और सुनवाई के अवसर दिए गए. देखिए वीडियो