मुजफ्फरपुर कांड: शेल्टर होम की 'शैतान खिड़की'
महापाप के मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर ने नर्कलोक का ऐसा डिजाइन तैयार किया था कि यहां उसकी मर्जी के बिना सूरज की किरणें भी दाखिल नहीं होती थी. आसपास के लोगों के लिए बालिका गृह की इमारत किसी रहस्य से कम नहीं थी. अब जब इस रहस्य से पर्दा उठा तो बिहार का सुशासन भी शर्म से गड़ गया है. देखे पूरी रिपोर्ट...
- Zee Media Bureau
- Aug 3, 2018, 09:21 PM IST
महापाप के मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर ने नर्कलोक का ऐसा डिजाइन तैयार किया था कि यहां उसकी मर्जी के बिना सूरज की किरणें भी दाखिल नहीं होती थी. आसपास के लोगों के लिए बालिका गृह की इमारत किसी रहस्य से कम नहीं थी. अब जब इस रहस्य से पर्दा उठा तो बिहार का सुशासन भी शर्म से गड़ गया है. देखे पूरी रिपोर्ट...