मध्य प्रदेश के जबलपुर में समोसे बेचने वाले का ठेला रौंदा, वीडियो देख भड़के लोग!

  • Priyanka Karnwal
  • Jan 12, 2024, 07:16 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में नगर निगम प्रशासन इस दिनों शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. लेकिन इसी बीच नगर निगम दस्ते की गुंडागर्दी भी देखने को मिल रही है. जहां समोसे बेचने वाले के ठेले को नगर निगम के अमले ने जेसीबी से नेस्तनाबूद कर दिया. इतना ही नहीं, जब ठेला लगाने वाले परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो नगर निगम ने उसे परिवार के तीन सदस्यों को जेल भी पहुंचा दिया. वहीं, अब नगर निगम के अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.