चीन में मां की सूझबूझ से बच गई बच्चों की जान
चीन में एक इमारत में आग से बच्चों को बचाने के लिए मां ने लगाया दिमाग, नीचे लोगों की मदद से जाल लगवाए गए और फिर खिड़की से एक-एक कर बच्चों को जाल में गिरा दिया. फिर खुद भी कूद गईं क्योंकि फायर ब्रिगेड के आने और सीढी लगाकर रेस्क्यू होने तक ऐसे में आग और धुएं से दम भी घुट सकता था. इतनी देर तक इंतजार खतरे से खाली नहीं था...मगर होशियारी से बड़ा हादसा टल गया और बच्चों के साथ मां की जान बच गई
- Zee Media Bureau
- Aug 5, 2018, 02:56 PM IST
चीन में एक इमारत में आग से बच्चों को बचाने के लिए मां ने लगाया दिमाग, नीचे लोगों की मदद से जाल लगवाए गए और फिर खिड़की से एक-एक कर बच्चों को जाल में गिरा दिया. फिर खुद भी कूद गईं क्योंकि फायर ब्रिगेड के आने और सीढी लगाकर रेस्क्यू होने तक ऐसे में आग और धुएं से दम भी घुट सकता था. इतनी देर तक इंतजार खतरे से खाली नहीं था...मगर होशियारी से बड़ा हादसा टल गया और बच्चों के साथ मां की जान बच गई