अपने ही नवजात बच्चों को अचरज होकर निहारती रही डॉगी, दिखाया माता-पिता बनने का अतुलनीय एहसास

  • Zee Media Bureau
  • Jul 16, 2022, 03:30 PM IST

वीडियो में मिनटों पहले पैदा हुए डॉगी के बच्चे और मां नजर आ रहे हैं. जहां मदर डॉगी अपने बच्चों को कुछ देर तक हैरानी से एकटक देखती ही रह गई. मानों खुद को ये भरोसा दिलाने की कोशिश कर रही हो कि ये उसकी ही संतानें हैं.