Poonch Terror Attack : MP के छिंदवाड़ा पहुंचा शहीद जवान Vicky Pahade का शव, परिवार में मची चीख पुकार

  • Neha Singh
  • May 6, 2024, 02:15 PM IST

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में 4 मई को Pulwama जैसा आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने शनिवार शाम को एक Airforce के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया है. Terrorists ने वायु सेना के काफिले पर करीब 200 राउंड Firing की है. इस आतंकी हमले में पांच जवान घायल हो गए, जिनमें से 1 जवान शहीद हो गया. शहीद जवान विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर उनके घर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लागा गया है. जहां आज सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.