Viral: Metro में घुस बंदर ने काटा गदर, नाच गए पैसेंजर!

  • Zee Media Bureau
  • Oct 21, 2023, 03:47 PM IST

पिछले कुछ समय से दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) सुर्खियों में है। मेट्रो के अंदर के कई अश्लील वीडियो वायरल (Viral Video) हुए हैं, जिनमें कपल्स ने सारी हदें पार कर दी. इतना ही नहीं इन मामलों को लेकर दिल्ली मेट्रो की काफी आलोचना भी हुई और लोगों ने जमकर मजे भी लिए. वहीं ,अब एक और मजेदार वीडियो वायरल (Monkey Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बंदर ने मेट्रो के अंदर जमकर गदर काटा. आलम ये है कि इस वीडियो (Trending Video) को देखकर लोग दंग हैं और जमकर चटका रे भी ले रहे हैं.