देखिए बंदर ने महिला के साथ क्या किया, वीडियो देख लोगों की छूट गई हंसी

  • Zee Media Bureau
  • Sep 25, 2022, 03:45 PM IST

वीडियो में एक बंदर महिला के साथ ऐसी शैतानी करते नजर आता है कि वो गुस्से से भर गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला एक लकड़ी के पतले से पुल पर खड़ी है, तभी उसके पास एक बंदर आता है और उसके बाल खींचकर और बालों से शायद उसका क्लिप निकाल कर पेड़ों पर भाग जाता है.