एक मात्र जानवर जो छीलकर खाता है केला, बाकायदा रेशे अलग करके खाया केला

  • Zee Media Bureau
  • Jul 28, 2022, 09:00 PM IST

बंदर को वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदरिया और उसका बच्चा कहीं से एक केला लेकर आए हैं. बच्चा केले को खाने के लिए मचल रहा है, लेकिन खाने से पहले एक-एक रेशा साफ करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद ही वो इसे खाता है. बंदर की समझदारी देखकर आप भी मुस्कुरा पड़ेंगे.