मौत पर इंसान ही नहीं लंगूर भी रोते हैं!
मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के बलवाड़ी गांव में एक लंगूर करंट लगने से जमीन पर गिर गया. साथियों ने जब झुंड के एक लंगूर की ये हालात देखी तो फौरन मदद में जुट गए. एक लंगूर नीचे आया और उसे बचाने की कोशिश करने लगा. लंगूर को बार-बार पलटकर जान फूंकने का प्रयास करता रहा. मुंह से सांस देने की भी कोशिश. देखें पूरी रिपोर्ट...
- Zee Media Bureau
- Jul 24, 2018, 12:54 PM IST
मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के बलवाड़ी गांव में एक लंगूर करंट लगने से जमीन पर गिर गया. साथियों ने जब झुंड के एक लंगूर की ये हालात देखी तो फौरन मदद में जुट गए. एक लंगूर नीचे आया और उसे बचाने की कोशिश करने लगा. लंगूर को बार-बार पलटकर जान फूंकने का प्रयास करता रहा. मुंह से सांस देने की भी कोशिश. देखें पूरी रिपोर्ट...