गुजरात के सूरत में संगीत संध्या में आया नोटों का मॉनसून

  • Zee Media Bureau
  • Jun 11, 2018, 10:29 AM IST

गुजरात के सूरत में एक बार फिर धार्मिक कार्यक्रम में गायक ब्रृजराज गढ़वी पर नोटों की बारिश हुई। कार्यक्रम के दौरान 10 रूपये से सेकर 2 हज़ार रुपये तक के नोट लुटाये गए। गायक ब्रृजराज गढ़वी ने जैसे ही गाना शुरू किया नोटों की बारिश शुरू हो गई। जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ता गया नोटों की बारिश का सिलसिला और तेज हो गया, कार्यक्रम खत्म होने तक लाखों रुपये के नोट ब्रृजराज गढ़वी पर लुटाए जा चुके थे।

ट्रेंडिंग विडोज़