Modi 3.0 News: एक्शन में PM मोदी, कार्यभार संभालते ही सबसे पहले किसानों को दिया ये गिफ्ट

  • Arpna Dubey
  • Jun 10, 2024, 04:34 PM IST

Modi 3.0: Narendera Modi ने रविवार को लगातार तीसरी बार Prime Minister पद की शपथ ली और अगली सुबह होते ही PM फुल एक्शन मोड में नजर आए. प्रधानमंत्री पद की शपथ के लगभग 16 घंटे बाद उन्होंने इस कार्यकाल की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किया और सबसे पहले अन्नदाताओं (Farmers) को सौगात दे डाली.