जगन्नाथ पुरी मंदिर के खजाने की चाबी किसने खोई?
- Zee Media Bureau
- Jun 7, 2018, 12:43 AM IST
हजारों साल पुराने भगवान जन्नाथ पुरी मंदिर के खजाने की चाबी खो गई है.चबी कहां गई? कौन ले गया? किससे खो गई ? कोई नहीं जानता. चाबी के ऐसे गुम हो जाने के बाद मंदिर के पुजारी सरकार के आगे सवाल उठाने लगे हैं क्योंकि ये चाबी कोई मामूली चाबी नहीं है. इस चाबी से ऐसे खजाने की द्वार खुलते हैं जिससे देश की जीडीपी बदल सकती है.