Loksabha Election 2024: Congress पर शराब-पैसे बांटने का अरोप, ये एक्शन लेंगे Kailash Vijayvargiya

  • Priyanshu Singh
  • Apr 12, 2024, 01:09 PM IST

Loksabha Election 2024: छिंदवाड़ा के बीसापुर में साढ़े चार लाख रुपए कांग्रेस नेता के वाहन से जब्त होने पर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक्शन की मांग की है. विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा में Kamal Nath और कांग्रेस प्रत्याशी Nakul Nath पर हमला बोला है. विजयवर्गीय ने कहा है कि नकुल नाथ लोकतंत्र को नोट तंत्र के माध्यम से खरीदना चाहते हैं.