मुस्लिम विवाह और तलाक अधिनियम पर मंत्री गिरिराज सिंह का बयान, बोले- मुसलमान - हिंदुओं के लिए होगा एक कानून!

  • Aasif Khan
  • Feb 24, 2024, 07:00 PM IST

Giriraj Sin on Muslim Marriage & Divorce act: असम सरकार ने मुस्लिम विवाह और तलाक अधिनियम को रद्द कर दिया है. जिसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (UCC) लाया अब असम में एक कानून का सभी लोग पालन करेंगे तो फायदा होगा. हिंदुओं और मुसलमानों के लिए अलग-अलग कानून होगा तो देश सही से काम नहीं कर पाएगा. दोनों के लिए एक ही कानून होगा तभी देश काम कर पाएगा. देखिए वीडियो