कश्मीर घाटी के बारूदी फिज़ाओं में बदलाव की बयार

अब तक जिस कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद जैसे मुद्दे हावी रहे हैं, अब वहां लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है. अब कश्मीर के युवा अपना भविष्य बनाने में जुट गए हैं. कश्मीर की ऐसी ही सकारात्मक सोच रखने वाली युवा पीढ़ी में से एक है 25 साल की मेहविश मेहनाज़. जिसने समाज की बेड़ियों को तोड़कर अपनी मेहनत के दम पर एक कैफे की शुरुआत की है..

  • Zee Media Bureau
  • Aug 2, 2018, 07:49 PM IST

अब तक जिस कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद जैसे मुद्दे हावी रहे हैं, अब वहां लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है. अब कश्मीर के युवा अपना भविष्य बनाने में जुट गए हैं. कश्मीर की ऐसी ही सकारात्मक सोच रखने वाली युवा पीढ़ी में से एक है 25 साल की मेहविश मेहनाज़. जिसने समाज की बेड़ियों को तोड़कर अपनी मेहनत के दम पर एक कैफे की शुरुआत की है..