जो देश में हो रहा है उससे सीधे पता चलता है कि BJP हार रही है- Mehbooba Mufti | Breaking News

  • Zee Media Bureau
  • May 9, 2024, 05:47 PM IST

लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "जो देश में हो रहा है उससे सीधे पता चलता है कि चुनाव के तीन चरणों के बाद भाजपा हार रही है. जनता पहचान गई है कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर चुनाव लड़ना चाहती है इसलिए वे(भाजपा) हिंदू-मुसलिम का झगड़ा करवाना चाहते हैं. मुझे पूरा यकीन है कि अब लोग जाग गए हैं। अगर ये लोग फिर से सरकार में आए तो ये संविधान को खत्म करेंगे"