Nabanna Protest में Viral हुए बुजुर्ग से मिलिए जो पानी की बौछार में डटे रहे

  • Arpna Dubey
  • Aug 29, 2024, 07:09 PM IST

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकता में मंगलवार को Nabanna Chalo Protest के दौरान जब Police ने प्रदर्शनकारियों परWater Cannon का इस्तेमाल किया तो ये एक बुजुर्ग शख्स पानी की तेज बौछार के बीच तिरंगा लहराते नजर आए थे. इस वीडियो ने हर किसी का ध्यान खींचा. वो शख्स हैं 57 साल के Balram Bose जिन्होंने बताया है कि Students Protest में वो क्यों शामिल हुए और अडिग होकर प्रदर्शन करने की हिम्मत कैसे आई.