घोड़े को परेशान करना शख्स को पड़ा भारी, घोड़े ने सिखाया सबक

  • Zee Media Bureau
  • Aug 23, 2022, 02:00 PM IST

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स घोड़े को लेकर सड़क पर से गुजर रहा है, तभी उसके पीछे एक शख्स ताली बजाते हुए आता है और उसे पीछे से छूते हुए परेशान करने की कोशिश करता है. फिर क्या, इसपर घोड़ा भड़क उठता है और शख्स को शानदार सबक सिखा देता है. घोड़ा अपने दोनों पिछले पैरों को उठाकर शख्स के सीने पर जोरदार वार करता है, जिससे शख्स तुरंत ही वहीं पर गिर जाता है.