हरियाणवी ताऊ ने बताया अमीर बनने का अतरंगी तरीका, लोगों ने बताया- गजब का टोपीबाज

  • Arpna Dubey
  • Jan 18, 2024, 06:12 PM IST

हर कोई अमीर तो बनना चाहता ही है. इस बीच एक शख्स ने लोगों को अमीर बनने का तरीका बता डाला है लेकिन ये जरा हटके हैं. जिसे देखने और सुनने के बाद लोग भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने तो इस शख्स को गजब का टोपीबाज बता दिया है.बहरहाल मजाकिया अंदाज में बनाया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.