Lion Viral Video: शख्स ने बब्बर शेर की ताकत को ललकारा, लेकिन बाद में खुद ही मान ली हार

  • Priyanshu Singh
  • Mar 21, 2024, 03:48 PM IST

Lion Viral Video: शेर के जबड़ों में बहुत ताकत होती है. अगर शेर अपने जबड़े से किसी जानवर को पकड़ ले तो उसका काम तमाम होना तय हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा शख्स पिंजरें में बंद शेर के जबड़े में फांसी रस्सी खींचने लगता है. इस खेल में शख्स हार जाता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. देखें वीडियो.