अंदर से खूबसूरत बनने के लिए शख्स ने चबा-चबा कर खा लिया साबुन

  • Zee Media Bureau
  • Jun 24, 2022, 09:35 AM IST

वीडियो में शख्स के सामने कई सारे डव साबुन पड़े थे. वो एक डिब्बे से साबुन निकालकर उसे खाने लगा. शख्स बड़े आराम से अपने दांतो से साबुन काट रहा था और फिर चबाकर निगल जा रहा था. इस दौरान जितनी झाग बन रही थी, वो उसे भी पीते हुए नजर आया. लोग इस वीडियो को देख हैरान हैं.