किसने किया वेयर हाउस में काम का 'कबाड़ा', देखकर ही हंसी आ जाएगी!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 9, 2022, 07:40 PM IST

एक शख्स वेयर हाउस में अपनी शिफ्ट का काम पूरा करने की कुछ ज्यादा ही जल्दी में था, इतना कि वो ये भी भूल गया कि कब 'पैलेट जैक-फोर्कलिफ्ट' पर रखे शिपमेंट को उसे रोकना है. भारी वजन और ग्रेविटी के चलते शिपमेंट एलिवेशन पर से वो धड़ाम से गिर जाता है. शख्स पैलेट जैक को पकड़ा रहता है जिसके चलते वह हवा में ही गिर जाता है.

ट्रेंडिंग विडोज़