Viral Dance: 'किसी डिस्को में जाए' गाने पर युवक ने किया धांसू डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

  • Ansh Raj
  • Dec 12, 2023, 09:25 AM IST

Kisi Disco Mein Jaaye: गोविंदा के डांस को कौन दीवाना नहीं है? हर कोई उनके एक-एक स्पेट को पसंद करता है. हर कोई गोविंदा के डांस स्टेप को देखकर उनके जैसा डांस करके वायरल होना चाहता है. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक गली में गोविंदा के गाने 'किसी डिस्को में जाए' गाने पर नाचता दिखाई दे रहा है. यूजर्स युवक के इस धमाकेदार डांस को काफी पसंद का रहे हैं. Watch Video